Search

जूनियर चॉकबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड की टीम विशाखापत्तनम रवाना

Ranchi :  विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) के एसेंट इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल में 26 से 28 सितंबर तक 16वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक/बालिका चॉकबॉल प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड की बालक चॉकबॉल टीम आज बरौनी–पोदानूर स्पेशल ट्रेन से रवाना हुई. 

 

कोच के साथ गये खिलाड़ी

कप्तान आयुष टोप्पो, इमैनुएल तिर्की, अनीश तिर्की, सुमन साहिल लकड़ा, हिमांशु उरांव, रोशन भगत, निखिल कुमार, नमन उरांव, सुभाष उरांव, रोहित तिर्की, प्रिंस साहू और लक्की उरांव.  टीम के साथ कोच शुभम उरांव भी गए हैं. 

Uploaded Image

सभी ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

इस दौरान खिलाड़ियों को विदा करने के लिए रांची रेलवे स्टेशन पर कई लोग मौजूद रहे. इनमें लोहरदगा के ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन प्रवीण कुमार सिंह, प्रिंसिपल एस.के. झा और शारीरिक शिक्षक सुजाउदीन राजा मौजूद रहे. वहीं झारखंड राज्य चॉकबॉल संघ के महासचिव बृजेश गुप्ता ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और जीतकर लौटने की उम्मीद जताई. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp