Ranchi : इंफाल में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के तहत अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग की भारोत्तोलन स्पर्धा में झारखंड की बालक टीम ने अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए कुल तीन पदक अपने नाम किए. टीम ने इस प्रतियोगिता में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते.
49 किलो भार वर्ग में झारखंड के नीलेश लकड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया. इसके अलावा, 61 किलो श्रेणी में ओम कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया. जबकि 81 किलो भार वर्ग में रोहन महतो ने भी रजत पदक जीता.
झारखंड की इस शानदार उपलब्धि पर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, खेल मंत्री रामदास सोरेन, सचिव उमाशंकर सिंह, शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन और राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग सहित खेल कोषांग के अन्य अधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.