Search

जुलाई से शुरू होना है पांच मास्टर डिग्री कोर्स, पर टेक्निकल यूनिवर्सिटी में फैकल्टी का टोटा

Ranchi: झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने पांच मास्टर डिग्री के टेक्निकल कोर्स शुरू करने के लिए अपनी सहमति दे दी है. जिसके बाद से डिग्री कोर्स की पढ़ाई को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है. जुलाई 2021 से पांच डिग्री कोर्स की पढाई शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. उसमें सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग शामिल हैं. यूनिवर्सिटी प्रबंधन जिन पांच मास्टर डिग्री की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी में है, उन कोर्स के लिए विवि में फैकल्टी ही नहीं हैं. ऐसे में पढ़ाई कैसे शुरू होगी, इसका जवाब किसी भी जिम्मेवार के पास नहीं है. मगर यूनिवर्सिटी के कुलपति (वीसी) डॉ प्रदीप कुमार मिश्र का कहना है कि पढ़ाई शुरू हो, इसके लिए हर तैयारी पूरी कर ली गई है. अनुबंध पर फैकल्टी रखने का फैसला लिया गया है. जल्द ही फैकल्टी के रूप में रखे जाने वाले पदों के लिए आवेदन मांगा जाएगा. सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार है. इसे भी पढ़ें- सीएम">https://lagatar.in/4-masterminds-attacked-for-attacking-cms-carcade-court-granted-bail-conditionally/38185/">सीएम

के कारकेड पर हमले के 4 मास्टरमाइंड को मिली बेल, कोर्ट ने सशर्त दी जमानत

मास्टर डिग्री कोर्स में 20 स्टूडेंट्स का होगा दाखिला

झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में नए सत्र से पांच मास्टर डिग्री के टेक्निकल कोर्स शुरू होंगे. प्रत्येक कोर्स के लिए 20- 20 सीटों का निर्धारण किया गया है. 10 सीटों पर गेट क्वालीफाइ विद्यार्थियों का दाखिला लिया जाएगा. जबकि 10 इंडस्ट्रीज क्षेत्र के विद्यार्थियों को नामांकन का मौका मिलेगा. कोर्स में कुल चार सेमेस्टर हैं. तीन सेमेस्टर थ्योरी और एक सेमेस्टर प्रोजेक्ट होगा.

यूनिवर्सिटी में वीसी छोड सभी पद रिक्त, कैसे शुरू होगी मास्टर डिग्री की पढ़ाई

झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में कुलपति (वीसी) को छोड़ सभी पद रिक्त हैं. ऐसे में पांच मास्टर डिग्री की पढ़ाई कैसे शुरू होगी, यह बड़ा सवाल है?  इसका जवाब विवि प्रबंधन के जिम्मेवारों के पास भी नहीं है. मगर अनुबंध पर नियुक्ति के बाद सारी परेशानी दूर हो जाएगी, ऐसा विवि प्रबंधन को भरोसा है. जनवरी 2021 में विश्वविदयालय प्रबंधन ने अनुबंध पर नियुक्ति के लिए सरकार से आग्रह किया है. इसे भी पढ़ें- रिम्स">https://lagatar.in/army-recruitment-candidates-upset-for-medical-certificate-verification-in-rims/38177/">रिम्स

में सेना बहाली के अभ्यर्थी मेडिकल सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए परेशान
मगर सरकार दृवारा अनुबंध पर नियुक्ति को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है. ​जिस वजह से अनुबंध पर भी फैकल्टी की नियुक्ति अभी नहीं हो पा रही है. मजेदार बात यह है कि यूनिवर्सिटी में वीसी सहित कुल 92 पद स्वीकत है. जिसमें से 91 पद रिक्त है. विसि छोड़ किसी पद पर स्थायी नियुक्ति नहीं हुई है. इसे भी देखें-  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp