Search

झारखंड थैलेसीमिया पीड़ितों का राज्यस्तरीय राजभवन मार्च

Ranchi : थैलेसीमिया, सिकल सेल और अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित मरीजों व उनके परिजनों ने आज जयपाल सिंह मुंडा पार्क से राजभवन तक जागरूकता मार्च निकाला. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए और सरकार से इन बीमारियों को लेकर ठोस नीति बनाने की मांग की.

 

झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित एसोसिएशन के संस्थापक नदीम ने कहा कि राज्य में थैलेसीमिया, सिकल सेल और एनीमिया के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है लेकिन अब तक इस पर कोई सर्वे नहीं हुआ है. संस्था के अनुमान के मुताबिक करीब 11 हजार मरीज पूरे राज्य में हैं.

 

इनमें से 2100 मरीज रांची और 2000 मरीज जमशेदपुर से हैं. खूंटी जिले से सौ मरीजों का आंकड़ा सामने आया है. लेकिन अब तक सरकार ने न तो कोई सर्वे कराया है और न ही इनके लिए कोई नीति बनाई है.

 

नदीम ने बताया कि इन मरीजों को हर महीने औसतन 2 से 3 यूनिट खून की आवश्यकता पड़ती है लेकिन इसकी पूर्ति करना मुश्किल हो जाता है. खून की उपलब्धता के लिए मरीजों के परिवार और कॉलोनी के लोग भी आगे नहीं आते. आज भी रक्तदान को लेकर समाज में डर और भ्रांतियां बनी हुई हैं.

 

उन्होंने सरकार से मांग की कि इन बीमारियों पर तत्काल सर्वे कराकर ठोस नीति बनाई जाए ताकि पीड़ितों को नियमित खून और इलाज की सुविधा मिल सके.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp