झारखंड : सरकारी नौकरियों की परीक्षा में होगा बड़ा बदलाव, जेएसएससी में शुरू की कवायद

Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने राज्य में सरकारी नौकरियों की परीक्षा के तरीके में बदलाव करने का फैसला किया है. अब दो चरणों में परीक्षा आयोजित करने की योजना है, जिससे पारदर्शिता बढ़ सके और भ्रष्टाचार कम हो सके. क्या है नया बदलाव? जेएसएससी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर परीक्षा संचालन नियमावली में बदलाव का सुझाव दिया है. इसके तहत अब एक मुख्य परीक्षा की जगह दो परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि धांधली भी कम होगी. क्यों हो रहा है बदलाव? वर्ष 2021 से पहले जेएसएससी दो चरणों में परीक्षा आयोजित करती थी, लेकिन बाद में इसे एक चरण में बदल दिया गया था. हालांकि, अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को परीक्षा संचालन नियमावली में बदलाव का निर्देश दिया है, जिससे भ्रष्टाचार को रोकने में मदद मिल सके. इन परीक्षाओं में बदल सकता है एग्जामिनेशन सिस्टम - झारखंड पारामेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा - झारखंड सचिवालय आशुलिपिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2024 - झारखंड स्नातक (तकनीकी/विशिष्ट) योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 - झारखंड क्षेत्रीय कार्यकर्ता प्रतियोगिता परीक्षा-2024 - झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा- 2025 - झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2023 - झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2025 - झारखंड स्नातक (तकनीकी विशिष्ट) योग्यताधारी प्रतियोगिता परीक्षा 2025 क्या होगा इसका फायदा? पारदर्शिता बढ़ेगी: दो चरणों में परीक्षा आयोजित करने से परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी. भ्रष्टाचार कम होगा. नन सीरियस कैंडिडेट्स का चयन कम होगा: दो प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से नन सीरियस कैंडिडेट्स का चयन न्यूनतम हो सकेगा.
Leave a Comment