Ranchi: झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा शनिवार को कोलकाता में एक विशेष टूरिज्म रोड शो का आयोजन किया गया. जिसमें देश के प्रमुख होटल समूहों और पर्यटन क्षेत्र के अग्रणी निवेशकों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड को एक प्रमुख पर्यटन निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करना था. कार्यक्रम के दौरान निवेशकों और उद्योग प्रतिनिधियों के बीच झारखंड में पर्यटन क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई. राज्य सरकार ने अपने विजन और विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी साझा की, जिससे निवेशकों का उत्साहवर्धन हुआ. पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार झारखंड को एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और अविस्मरणीय पर्यटन अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उनका कहना था कि झारखण्ड में प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक धरोहर और रोमांचक स्थलों की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें सतत विकास और निवेश के माध्यम से विश्व पटल पर लाया जा सकता है. यह रोड शो `इन्वेस्ट इन झारखंड` अभियान के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य राज्य में पर्यटन बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और निजी भागीदारी को प्रोत्साहित करना है. इसे भी पढ़ें – सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-courts-historic-decision-presidents-actions-are-subject-to-judicial-review-deadline-set-for-decision-on-bills/">सुप्रीम
कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, राष्ट्रपति के कार्य न्यायिक समीक्षा के अधीन, विधेयकों पर निर्णय के लिए तय कर दी डेडलाइन
झारखंड पर्यटन विभाग का कोलकाता में रोड शो, निवेशकों से हुई चर्चा

Leave a Comment