Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने स्पेन के साथ व्यापारिक समझौते पर चर्चा की. इस दौरान दोनों पक्षों ने निवेश और व्यापार संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया.
प्रतिनिधिमंडल ने स्पेनिश कंपनियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की, जिनमें निर्माण, बुनियादी ढांचा, अक्षय ऊर्जा, और डेटा सेंटर शामिल हैं.
मंत्रा डेटा सेंटर के अध्यक्ष और सीईओ मोहन चैनानी ने झारखंड में डेटा सेंटर स्थापित करने में रुचि दिखाई. राज्य सरकार ने उन्हें सहयोग और सुविधाओं का भरोसा दिलाया.
ग्रैनसोलर और नोवार्गी जैसी कंपनियों के साथ चर्चा में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं और बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया गया.
मुख्यमंत्री ने स्पेनिश कंपनियों को झारखंड आकर निवेश के अवसरों का पता लगाने का आमंत्रण दिया। इससे राज्य में नए निवेश और रोजगार के अवसर पैदा हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले की UNSC ने की कड़ी निंदा, सभी देशों से सहयोग की अपील