Vinit Abha Upadhyay/sourav singh
Ranchi : झारखंड के दो सीनियर IPS केंद्रीय जाँच एजेंसी की रडार पर हैं. पुख्ता जानकारी के मुताबिक जल्द ही दोनों अधिकारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. सूत्र बताते हैं कि एक IPS का अहम रोल खूंटी के मनरेगा घोटाला में आरोपी निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल की अवैध कमाई को ठिकाने लगाने में भी था. वहीं दूसरे IPS अधिकारी ने शहर के एक बड़े व्यवसायी के नाम पर करोडो रुपए की सम्पति अर्जित की है. एजेंसी को मिली जानकारी के मुताबिक रांची के पॉश इलाके में पिछले दिनों करोडो रुपए की प्रॉपर्टी शहर के एक व्यवसायी के नाम पर ख़रीदी गयी है. प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री सरकारी दर पर करवाई गई है जबकि पैसे का भुगतान मार्केट वैल्यू के हिसाब से कैश में किया गया है.
रांची के ग्रामीण इलाकों में भी कई प्रॉपर्टी खरीदी गई है
वही रांची के ग्रामीण इलाकों में भी कई प्रॉपर्टी खरीदी गई हैं. जिसमे बड़ा इन्वेस्टमेंट किया गया है. फिलहाल एजेंसी यह पता करने में लगी है कि उस अधिकारी ने किस किस जगह पर कितना इन्वेस्टमेंट किया है. एक IPS ने जिस व्यवसायी के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदी थी पिछले दिनों उसकी मृत्यु भी हो चुकी है जिसके बाद अब व्यवसायी के परिजनों को साहब ने सुरक्षा मुहैया कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ वर्षो से झारखंड में जांच एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़े मामलों का पर्दाफाश किया है. अब तक की कार्रवाई में दो IAS समेत कई बड़े चेहरों को जेल की हवा खानी पड़ी है.