की 2 खबरें : चोर मस्त, पुलिस पस्त, आजसू छात्र संघ की हजारीबाग जिला कमेटी भंग
जानिए किस विभाग में हैं कितने स्वीकृत पद
विश्वविद्यालय के सभी विभागों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के समेत लोअर डिविजन क्लर्क अपर डिविजन क्लर्क व अन्य पद स्वीकृत हैं, लेकिन एक भी पद के विरुद्ध स्थायी बहाली नहीं हुई है. सभी विभागों में ठेके पर ही काम चल रहा है. डिपार्टमेंट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग में प्रोफेसर 1,एसोसिएट प्रोफेसर 2 ,असिस्टेंट प्रोफेसर 3, टेक्निकल असिस्टेंट 3 , लेबोरेटरी असिस्टेंट 3,स्टोर कीपर 1 और लोअर डिविजन क्लर्क 1 का पद स्वीकृत हैं. डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग प्रोफेसर 1,एसोसिएट प्रोफेसर 2 ,असिस्टेंट प्रोफेसर 3, टेक्निकल असिस्टेंट 3, लेब्रोट्री असिस्टेंट 3, स्टोर कीपर 1 और लोअर डिविजन क्लर्क 1 के पद स्वीकृत हैं. डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रोफेसर 1, एसोसिएट प्रोफेसर 2 ,असिस्टेंट प्रोफेसर 3, टेक्निकल असिस्टेंट 3, लेबोट्री असिस्टेंट 3,स्टोर कीपर 1 और लोअर डिविजन क्लर्क 1 का पद स्वीकृत हैं. इसके अलावा लाइब्रेरियन 1,एसिस्टेंट लाइब्रेरियन 1,एमआईएस ऑपिसर 1, इस्टेट ऑफिसर 1,असिस्टेंट डायरेक्टर फोर फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्टस 1,अपर डिविजन क्लर्क 1,लोवर डिविजन क्लर्क 2 के पद स्वीकृत हैं. इसे भी पढ़ें- बिहार-झारखंड">https://lagatar.in/doctors-of-bihar-jharkhand-know-the-nuances-of-modern-techniques-of-surgery/">बिहार-झारखंडके डॉक्टरों ने सर्जरी के आधुनिक तकनीक की बारीकियों को जाना [wpse_comments_template]
Leave a Comment