सदन शुरू होते ही भाजपा विधायकों का हंगामा भी शुरू, वेल में पहुंचे
लोबिन ने सदन में स्कूलों में जनजातीय भाषा की पढ़ाई का मुद्दा उठाया
विनोद सिंह बोले- इस पर पहल करे, वरना JPSC जैसा हश्र होगा
Ranchi : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. अमर बाउरी ने सदन में कहा कि जेएसएससी मामले में सरकार उदासीन है. हम पहले दिन से सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. युवाओं को न्याय मिलने का रास्ता नहीं दिख रहा. सरकार इसे ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश कर रही है. मैं फिर से सीबीआई जांच की मांग करता हूं. ऐसा नहीं हुआ तो युवाओं के भविष्य बर्बाद होने के लिए यह सरकार जिम्मेवार होगी.
विनोद सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर सदन नहीं चल रहा है. राज्य बनने के बाद से परीक्षाओं में गड़बड़ी हो रही है. जेपीएससी घोटाले की सीबीआई जांच हुई. उसका क्या हश्र हुआ सबको पता है. सरकार जेएससीसी मामले में पहल करे. नहीं तो कहीं जेपीएससी जैसे जेएसएससी का हश्र न हो जाये. वहीं नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि उदास इसलिए हैं, क्योंकि युवाओं के भविष्य की चिंता है. जेएसएससी पेपर लीक की सीबीआई जांच हो.
विधायक लोबिन हेंब्रम ने सदन में कहा कि राज्य के स्कूलों में जनजातीय भाषा की पढ़ाई नहीं हो रही. जनजातीय भाषाओं के शिक्षकों और किताबों की कमी है. कहा कि किसी क्लास में जनजातीय भाषा की पढ़ाई नहीं हो रही. इसपर प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि संथाली, कुडुख, हो भाषा की पढ़ाई कुछ स्कूलों में हो रही है. बाकी स्कूलों में वित्तीय वर्ष 2025-26 में में पढ़ाई शुरू होगी.
इससे पहले सदन की कार्यवाही 11 बजकर 08 मिनट में शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. भाजपा विधायक वेल में पहुंचे और जेएसएससी मामले को लेकर नारेबाजी करने लगे.
[wpse_comments_template]