बीजेपी का नारा हमने बनाया है, हम ही गढ़ेंगे
Ranchi : बिहार और झारखंड प्रधानमंत्री की दो आंखें है. अटल बिहारी जी के प्रयास से झारखंड बना है और मोदी जी इसे गढ़ने में लगे हैं. उक्त बातें शनिवार को हरमू स्थित बीजेपी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कही. उन्होंने कहा कि जेएमएम का मतलब जमीन मारो मोर्चा है. झारखंड की जनता का आखिर दोष क्या है, इस राज्य को बचाने के लिये यहां के लोगों ने बहुत कुर्बानियां दी है. अटल बिहार वाजपेयी नहीं होते तो आज यह झारखंड राज्य नहीं बनता. प्रधानमंत्री मोदी जी दिल में इसलिये बसते हैं क्योंकि वह रा्जय को गढ़ते हैं. अजय ने कहा कि आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी, रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बने थे, इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही जाता है. जिन्होंने जात पात भेदभाव को परे रखकर इन्हें राष्ट्रपति बनने का गौरव दिया. उन्होंने कहा कि जमीन मारो मोर्चा का अंत होना चाहिये. कहते हैं, कि केंद्र सरकार परेशान कर रही है. आपके कर्म आपको परेशान कर रही है. ऐसे लोगों को झारखंड अब बर्दाश्त नहीं करेगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व और प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में झारखंड में भाजपा लोकसभा चुनाव लड़ेगी. हमारा नारा होगा हमने बनाया है हम ही गढ़ेंगे. इसे भी पढ़ें : गांडेय">https://lagatar.in/kalpana-will-be-candidate-from-gandey-approval-given-in-jmm-meeting/">गांडेयसे कल्पना सोरेन करेगी राजनीतिक सफर की शुरुआत, झामुमो की बैठक में लगी मुहर [wpse_comments_template]
Leave a Comment