Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पोस्ट में एक बार फिर से बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ की बात की है. कहा है कि झारखंड में भाजपा का हर बड़ा- छोटा नेता प्रचार करने आया और गया, पर किसी एक ने भी हमारे हक़ की बात नहीं की. बकाया पैसा हमारे बच्चों के भविष्य निधि, झारखंडियों के सुरक्षा की गारंटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला और बाल विकास, आदिवासी कल्याण, दलित और अल्पसंख्यक विकास, बुजुर्गों का सामाजिक सुरक्षा, युवाओं का भत्ता, नये फ़्लाइओवर निर्माण, नए स्कूल – कॉलेज, मेट्रो रेल सभी के काम आते. पर केंद्र इस पर कुंडली मार कर बैठी है. भाजपा नहीं चाहती है कि यह पैसा झारखंड आये, झारखंडियों के विकास के काम आयें. पर हम अपना हक़ लेकर रहेंगे.
साथियों,
आज यह ख़त अवश्य पढ़ें
झारखंड में भाजपा का हर बड़ा – हर छोटा नेता प्रचार करने आयें और गए
पर किसी एक ने भी हमारे हक़
हमारे बच्चों के भविष्य निधि
हमारे बुजुर्गों के सहारे
झारखंडियों के सुरक्षा की गारंटी
हमारे शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला और बाल विकास, आदिवासी… pic.twitter.com/P4yCqw7qc5
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 20, 2024
महाराष्ट्र में पैसा बांटने के मामले पर कसा तंज
सीएम ने भाजपा द्वारा पैसा बांटे जाने के मामले पर भी तंज कसा है. कहा है कि ये भाजपा संगठन के सबसे बड़े महासचिव(विनोद तावड़े) हैं जो पैसे बांटते हुए कैमरे पर पकड़े गये. पूरे देश ने देखा, पर देखिए कैसी प्यारी हैडलाइन बनायी गयी है जैसे छोटी घटना हो. भाजपा को लोकतंत्र पर नहीं सिर्फ़ और सिर्फ़ पैसों पर यक़ीन है. वही पैसे जो वैक्सीन, नक़ली दवाओं, मित्रों को देश बेच ये कभी इलेक्टोरल बांड तो कभी किसी और मध्यम से ये अर्जित करते हैं. फिर उससे लोकतंत्र का सौदा करते हैं