Search

झारखंडः मौसम बिगड़ा, रांची में सुबह-सुबह जोरदार बारिश

Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में 20 फरवरी की सुबह मौसम बिगड़ गया. अहले सुबह 5.45 बजे झमाझम बारिश शुरू हुई. जोरदार बारिश करीब 45 मिनट तक हुई, जिसके बाद भी बारिश जारी है. अहले सुबह हुई जोरदार  बारिश ने हवा में कनकनी बढ़ा दी है.  साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.  झारखंड में मौसम  बिगड़ने और गरज के साथ बारिश होने को लेकर मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही अलर्ट जारी किया था. जारी अलर्ट के मुताबिक, पूरे राज्य में 18 फरवरी से बादल छाये रहने की बात कही गयी थी. साथ ही यह भी कहा गया था कि 22 फरवरी तक अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र के अनुसार, 19 फरवरी को राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में बारिश हुई है. जबकि 20 फरवरी को दक्षिण तथा निकटवर्ती मध्य हिस्से में बारिश होने की संभावना है. राज्य के कई जिलों में गर्जन के साथ बारिश और वज्रपात की आशंका जतायी गई है.

ठंड बढ़ने की आशंका

जोरदार बारिश के साथ ही तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई. यह गिरावट 4-5 डिग्री तक हो सकती है. पिछले 5-7 दिनों से लोगों ने ठंड के कपड़े पहनने बंद कर दिए थे, उन लोगों ने फिर से कपड़े निकाल लिए हैं. अगले एक सप्ताह तक ठंड बढ़ने का अनुमान है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp