Ranchi : झारखंड में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. कभी तेज धूप से गर्मी का अहसास तो कभी सर्द हवाओं से लोग कांप रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, फरवरी के अंतिम सप्ताह तक तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है.
आने वाले दिनों में गर्मी का असर
आने वाले दिनों में गर्मी के प्रभाव को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत होगी. अगले पांच दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि पांच दिनों बाद राज्य के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.
पश्चिम विक्षोभ का असर
रांची मौसम केंद्र के अनुसार, झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. इसके कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट दर्ज की जायेगी.
पिछले 24 घंटे में क्या रही स्थिति
रांची में न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. वहीं, जमशेदपुर, मेदिनिनगर और बोकारो का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और यहां न्यूनतम तापमान 9-10 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है.