Search

मॉनसून ने झारखंड को किया बाय-बाय, जानें कैसा रहेगा अगले तीन दिनों का मौसम

Lagatar Desk: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दुर्गा पूजा के दौरान अगले तीन दिनों तक मौसम साफ रहेगा. इस दौरान राज्य के सभी जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है. नवमी तक मौसम साफ रहने के बाद दशमी से अगले दो दिनों तक कई हिस्सों में बारिश की संभावना जतायी गई है. विजयादशमी यानी (शुक्रवार) से हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. उत्तरी अंडमान सागर में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण शुक्रवार से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. शनिवार और रविवार को राज्य के कई स्थानों पर जोरदार बारिश हो सकती है.

सोमवार को झारखंड से विदा हुआ मॉनसून

मॉनसून ने सोमवार को झारखंड से विदाई ले ली है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस वर्ष राज्य में अच्छी बारिश हुई. जितनी बारिश इस वर्ष हुई, उतनी बारिश हाल के वर्षों में नहीं हुई थी. झारखंड में मॉनसून सीजन 1 जून से शुरु होता है. यह 30 सितंबर तक माना जाता है. राज्य में इस वर्ष पूरे मॉनसून सीजन में कुल 1043.4 एमएम बारिश दर्ज की गई. जबकि सामान्य तौर पर मॉनसून सीजन में 1054.7 एमएम बारिश होती है. इसके साथ ही सोमवार को झारखंड के साथ बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओड़िसा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों से भी मॉनसून लौट चुका है. इसे भी पढ़ें- खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-bjp-submits-memorandum-on-demand-to-improve-health-system-in-chcs/">खरसावां:

भाजपा ने सीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग पर सौंपा ज्ञापन
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp