Search

Jharkhand Weather Update : 17 से 23 मई तक तेज आंधी, बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी

Ranchi :  राज्यभर में आने वाले दिनों तक मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. मौसम विभाग ने 17 से 23 मई तक कई जिलों में  गरज के साथ बारिश, धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. वहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में अगले दो दिनों तक कोई बड़ी बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन उसके बाद तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-18-14.jpg"

alt="" width="600" height="400" />
17 मई (आज) :  राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों को छोड़कर शेष भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इ स दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. पूर्वी झारखंड में कुछ स्थानों पर उमस भरी गर्मी बनी रहेगी. अधिकांश हिस्सों में आंशिक रूप से बादल रहेंगे. अगले 24 घंटे में राज्य में अधिकतम तापमान में बड़े बदलाव होने की संभावना नहीं है. अ अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस  रहने की संभावना है. 18 मई (कल):  उत्तर-पश्चिमी भागों को छोड़कर शेष भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ  हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान 50–60 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं। बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. 19, 20 और 21 मई :  अधिकांश जिलों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 40–50 किमी प्रति घंटे के बीच रह सकती है. बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 22 और 23 मई:  राज्य के कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ  हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : विधायक">https://lagatar.in/mla-shweta-singh-had-given-wrong-information-to-the-election-commission-in-the-nomination-affidavit/">विधायक

श्वेता सिंह ने नामांकन के शपथ में चुनाव आयोग को गलत सूचना दी थी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp