Ranchi: झारखंड में सियासी पारा हाई है. सभी दलों ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. अब राजनीतिक सितारों के आगमन से झारखंड गुलजार होगा. तीन नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड आएंगे. इस दौरान वे धालधूमगढ़, बरकट्ठा और सिमरिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके ठीक अगले दिन चार नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आएंगे. पीएम मोदी गढ़वा और चाईबासा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें –BREAKING : अलका तिवारी बनी झारखंड की नई मुख्य सचिव, के रवि कुमार ने की पुष्टि
दो दिनी दौरे पर आएंगे राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो दिनी दौरे पर रांची आएंगे. आठ और नौ नवंबर को राहुल गांधी सिमडेगा, लोहरदगा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पांच नवंबर को रांची आएंगे और वे कांके विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
बॉलीवुड स्टार भाग्यश्री तीन को हजारीबाग में
बॉलीवुड स्टार भाग्यश्री तीन नवंबर को हजारीबाग आएंगी. वहां वे निर्दलीय उम्मीदवार अविनाश कुमार के पक्ष में रोड शो और जनसभा करेंगी. उनका रोड शो बरही में होगा.
ललन सिंह और संजय झा की भी सभा
जदयू नेता ललन सिंह और संजय झा की सभा दो नवंबर को होगी. दोनों नेता तमाड़ में राजा पीटर और जमशेदपुर में सरयू राय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. नौ और 10 नवंबर को केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर भी दो-दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें –हेमंत सरकार ने विधवा पेंशन बंद कर दियाः बाबूलाल
Leave a Reply