Search

क्लास सस्पेंड होने से चिकित्सा क्षेत्र में पीछे हो जायेगा झारखंड : जेडीए

Ranchi : जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) के अध्यक्ष डॉ जयदीप चौधरी ने रिम्स में छात्रों के बीच मारपीट की घटना के बाद सस्पेंड क्लास के नहीं शुरू होने पर चिंता जाहिर की है. कहा कि अंडर ग्रेजुएट (यूजी) का क्लास अब तक शुरू नहीं होने के कारण छात्रों का भविष्य अधर में है. एमबीबीएस के बैच का एक साल लेटे होने का मतलब पूरा प्रदेश एक साल स्वास्थ्य के क्षेत्र में पीछे चला जाएगा. कहा कि प्रदेश में पहले से ही डॉक्टरों की कमी है. इसलिए भविष्य के डॉक्टरों और गरीब जनता के हित का ख्याल रखते हुए उनकी कक्षाएं शुरू करनी ही चाहिए. जेडीए ने रिम्स प्रबंधन से अनुरोध किया है कि क्लास को अतिशीघ्र शुरू किया जाए.

 झारखंड के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर सभी डॉक्टर तत्पर

डॉ जयदीप ने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा, अनुसंधान एवं सेवा में झारखंड में निरंतर प्रगति हो रही है. रिम्स और अन्य सभी चिकित्सा के मंदिरों में प्रदेश की स्वास्थ्य की गुणवत्ता ऊंची रखने के लिए हम सभी डॉक्टर तत्पर हैं. इसे भी पढ़ें – झामुमो">https://lagatar.in/jmms-triple-attack-on-bjp-babulal-and-sudesh/">झामुमो

का भाजपा, बाबूलाल और सुदेश पर ट्रिपल ‘अटैक’
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp