Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि केंद्रीय बजट में की गई घोषणाओं से झारखंड सीधे तौर पर लाभान्वित होगा. भारत नेट परियोजना के तहत स्कूलों और प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्शन से जोड़ने की योजना है. इस योजना से राज्य के 35,000 स्कूलों और हजारों प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों को लाभ मिलेगा.
इसके अतिरिक्त, जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाने से झारखंड में पिछड़ी हुई इस योजना का लाभ जनता तक पहुंच सकेगा. सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र और पोषण 2.0 योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, एसटी महिला उद्यमियों को ऋण और विभिन्न स्टार्टअप की सुविधा देने में प्राथमिकता से झारखंड को सीधा लाभ मिलेगा. आकांक्षी जिलों की तर्ज पर उन्नत खेती के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य किसान योजना में देश के 100 जिलों का चयन किया जाएगा, जिसमें झारखंड के भी कई जिले शामिल हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें –बजटः खुशी के साथ थोड़े गम- सैलरी क्लास को मिलने वाला हर लाभ वेतन का हिस्सा
[wpse_comments_template]