Ranchi: यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम से झारखंड को तीन नये आईपीएस मिलेंगे. उल्लेखनीय है कि यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2023 में सेलेक्ट हुए दो सौ अभ्यर्थियों को कैडर अलॉट कर दिया गया है. झारखंड को इस बैच से तीन नये आईएएस मिलेंगे. जिसमें से एक को होम कैडर मिला है. ऑल इंडिया 617 रैंक अंकित सिन्हा को होम कैडर झारखंड मिला है. वहीं आल इंडिया 89 रैंक बिहार की साक्षी जमुआर को झारखंड कैडर मिला है, जबकि 611 रैंक तमिलनाडू के राजकुमार जयाराजू को झारखंड कैडर मिला है. वहीं झारखंड के 92 रैंक प्रखर कुमार गुजरात कैडर आवंटित हुआ है. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-reached-varanasi-inaugurated-and-laid-the-foundation-stone-of-44-projects-worth-rs-3880-crore/">पीएम
मोदी वाराणसी पहुंचे, 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
झारखंड को मिलेंगे तीन नए IPS

Leave a Comment