Search

झारखंड मत्स्य उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगाः शिल्पी नेहा तिर्की

Ranchi : कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने गुरुवार को खेलगांव के टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित झारखंड मत्स्य महोत्सव-2025 का उद्घाटन किया. इस महोत्सव का उद्देश्य मत्स्य पालन क्षेत्र को बढ़ावा देना और मत्स्य पालकों को प्रोत्साहित करना है.

कृषि मंत्री ने कहा कि मत्स्य पालन क्षेत्र सरकार की प्राथमिकता में है . विभाग इस क्षेत्र को संगठित तौर पर आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. झारखंड में मत्स्य पालन क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो एक उत्साहजनक संकेत है.

वित्तीय सहायता का वितरण : पीएम-एमकेएसएसवाई योजना के अंतर्गत नवगठित मत्स्य सहकारी समितियों को सशक्त करने के लिए वित्तीय सहायता का वितरण किया गया.  वित्तीय सहायता का उद्देश्य मत्स्य पालकों को प्रोत्साहित करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है.

मत्स्य पालकों से कृषि मंत्री ने किया संवाद : कृषि मंत्री  शिल्पी नेहा तिर्की ने मौके पर मत्स्य पालकों से संवाद भी किया. कहा कि उन्होंने स्वयं मत्स्य पालकों से संवाद कर उनके सुझावों को संकलित किया है. उनके सकारात्मक और दूरदर्शी सुझावों को नीति निर्माण में शामिल किया जाएगा.

इस सहभागिता से राज्य में मत्स्य उत्पादन की क्षमता में उल्लेखनीय विकास होगा और झारखंड मत्स्य उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा. विभाग नीतियों के निर्माण और योजनाओं के बेहतर चयन के माध्यम से मत्स्य पालकों की समस्याओं और चुनौतियों का समाधान करने की दिशा में प्रयासरत है. इस महोत्सव के आयोजन से मत्स्य उत्पादन में वृद्धि होने की उम्मीद है और झारखंड मत्स्य पालन क्षेत्र में एक नई दिशा की ओर बढ़ेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp