Search

बिहार के किसानों को ऑनलाइन मार्केटिंग का गुर सिखाएगा झारखंड,टीम आई हजारीबाग बाजार समिति

Hazaribagh : बिहार के किसानों को ऑनलाइन मार्केटिंग का गुर अब झारखंड सिखाएगा. मामूम हो कि हजारीबाग ई-नाम से डिजिटल पेमेंट करने में पूरे भारत में प्रथम है. ऐसे में बिहार में ई-नाम से कैसे मंडियों को चलाया जाए इसकी जानकारी लेने के लिए 2 लोगों की टीम आज हजारीबाग पहुंची.बिहार से चलकर अमित और नवीन भूषण आज हजारीबाग बाजार समिति पहुंचे ,जहां बाजार समिति के सचिव राकेश सिंह से मिलकर ई-नाम की बारीकियों को समझा. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/%e0%a4%a7%e0%a4%a8%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ac/">धनबाद

: जेल में दुश्मनी का बदला बाहर निकाला, किया चाकू से वार

तीन घंटे चली बैठक

लगभग 3 घंटे चली इस बैठक में टीम के लोगों ने ई-नाम में किसानों के रजिस्ट्रेशन से लेकर ऑनलाइन ट्रेडिंग के बारे में जानकारी ली .टीम के बिहार से  हजारीबाग और रांची जाने को लेकर के  एक चिट्ठी बिहार के कृषि विभाग के बवास(बिहार एग्रीकल्चर प्रोड्यूस वेल्यू एडिसन सिस्टम) के उपनिदेशक सनत कुमार जयपुरियर ने झारखंड मार्केटिंग बोर्ड के एमडी रमेश घोलप को एक चिट्ठी लिखी है. इसे भी पढ़ें-सुंदरनगर">https://lagatar.in/the-second-commanding-officer-hoisted-the-flag-in-the-106th-battalion-of-sundernagar-raf/">सुंदरनगर

रैफ की 106वीं बटालियन में द्वितीय कमान अधिकारी ने किया झंडोत्तोलन

झारखंड के किसानों को भी फायदा होगा

हजारीबाग के बाजार समिति के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि बिहार से जो टीम आई है वह बिहार में नए खुलने वाले बाजार समितियों को ई-नाम  के मार्फत चलाने के लिए जो भी तकनीकी जानकारी होती है, वह जानने के लिए यहां पहुंची है. बिहार में ई-नाम के शुरू हो जाने से झारखंड के किसानों को भी बहुत फायदा होगा. साथ ही साथ बिहार के किसानों को भी इससे बहुत फायदा होगा, क्योंकि नजदीकी राज्य होने से व्यापारी दोनों जगहों से ऑनलाइन ट्रेडिंग कर खाद्यान्न खरीद सकेंगे. जिससे किसानों को उचित मूल्य मिलेगा. इसे भी पढ़ें-मेदिनीनगर:">https://lagatar.in/medininagar-akbar-hoisted-the-tricolor-with-a-drone-dc-rewarded/">मेदिनीनगर:

अकबर ने ड्रोन से फहराया तिरंगा, डीसी ने किया पुरस्कृत

 ई-नाम के हो जाने से सारी चीजें ऑनलाइन होती हैं

हजारीबाग के प्रगतिशील किसान फुलेश्वर महतो ने कहा कि उन्हें पहले बिहार में अपने फसल को बेचने में बहुत डर रहता था, क्योंकि ऑन लाइन ट्रेडिंग नहीं रहने से पूरे कागजात नहीं हो पाते थे. उपज के सही रहने के बाद भी रास्ते में भय रहता था. लेकिन ई-नाम के हो जाने से सारी चीजें ऑनलाइन होती हैं, इसलिए सारे कागजात तुरंत मिल जाते हैं और पेमेंट भी आसानी से हो जाता है. इससे किसानों को बहुत फायदा होगा. खास कर हम जैसे किसान जो बिहार में अपनी फसल को बेचना चाहते हैं, उनके लिए और बिहार के जो किसान झारखंड में फसल बेचना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत आसान हो जाएगा.बिहार सरकार ने बिहार में ई-नाम के तहत ऑनलाइन व्यापार शुरू करवाने के लिए बवास (बिहार एग्रीकल्चर प्रोड्यूस वेल्यू एडिसन सिस्टम ) बनाया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp