alt="" width="1024" height="768" />
सैकड़ों मामले लंबित
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 6 जून 2020 को तत्कालीन अध्यक्ष कल्याणी शरण ने इस्तीफा दे दिया था. उस समय महिला से जुड़े अपराध के कुल 2374 मामले लंबित थे. 7 जून 2020 से लेकर 31 अगस्त 2022 तक कुल 2150 मामले दर्ज हुए हैं. बताया गया कि मामलों का निबटारा नहीं हो पाने के कारण अब चार दिन में अमूमन एक शिकायत आती है. ऐसे में पिछले 28 महीने में कुल 4524 मामले ऐसे हैं, जिनके लिफाफे अब तक नही खुले हैं.alt="" width="1024" height="768" />
सैलरी भी नहीं दी, 10 कर्मियों को निकाल दिया गया
महिला आयोग के पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि अध्यक्ष कल्याणी शरण के इस्तीफे के बाद यहां 13 कर्मचारी कार्यरत थे. 7 सितंबर 2020 से लेकर 27 अक्टूबर 2021 तक की सैलरी उन्हें नहीं मिली. 10 कर्मियों को काम से निकाल दिया गया. अभी यहां 03 लोग ही कार्यरत हैं. रूपा (कंप्यूटर ऑपरेटर) , पम्मी (गार्ड) और सोनी तिर्की (स्वीपर). महिला आयोग में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि डाक से कोई भी कंप्लेन आता है, तो उस लिफाफे को खोलने का अधिकार सिर्फ अध्यक्ष का होता है, फिहलाह यहां कोई अध्यक्ष नहीं हैं, इसलिए डाक से जो लिफाफा आता है, हम उसे रख देते हैं.alt="" width="1024" height="768" /> इसे भी पढ़ें – गुमला">https://lagatar.in/robbery-in-broad-daylight-on-the-strength-of-weapons-in-gumla-one-injured-in-the-fight/">गुमला
में हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूटपाट, मारपीट में एक घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment