Ranchi : झारखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सड़क पर उतर कर पार्टी नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी करने की परंपरा कोई नयी है. ऐसा अक्सर देखा जाता रहा है. ठीक ऐसा ही एक वाकया शुक्रवार को कचहरी रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में देखने को मिला. दरअसल हाल में ही प्रदेश नेतृत्व में बड़े बदलाव के बाद दो दिन के रांची दौरे पर पहुंचे प्रभारी आरपीएन सिंह ने पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. मुख्यालय के नीचे ठीक पार्टी के कुछ कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा लिये आरपीएन सिंह का विरोध कर रहे थे. सभी कार्यकर्ता आरपीएन सिंह मुर्दाबाद का नारा लगा रहे थे.
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आरपीएन सिंह का विरोध करने वाले सभी कार्यकर्ता में से एक पूर्व में किशोरगंज प्रखंड के अध्यक्ष रह चुके हैं. मुख्यालय के मुख्य मार्ग के बाहर मुख्य सड़क पर जब कार्यकर्ता प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, तो रांची महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय ने उन कार्यकर्ताओं को वहां से डांट फटकार कर भगा दिया.
इसे भी पढ़ें- चैंबर की तीखी सलाह : सीएम या तो उद्योग सचिव बदलें या सचिव सोच बदलें, ऐसे औद्योगिकीकरण संभव नहीं
प्रदेश कांग्रेस की हाल में बनी नयी टीम पर कुछ लोगों में नाराजगी की आशंका
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस में अध्यक्षों या प्रभारियों का खुला विरोध कोई नयी बात नहीं है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, डॉ रामेश्वर उरांव और सुखदेव भगत (अभी पार्टी से निष्कासित है) के नाम पर कार्यकर्ताओं का विरोध देखा जाता रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि प्रदेश कांग्रेस की बनी हाल की नयी टीम को लेकर कुछ लोगों को नाराजगी है. इसकी वजह कतिपय नेताओं ने प्रदेश प्रभारी के विरोध करने का षड्यंत्र रचा था. पार्टी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर अनुशासनहीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जा सकती. प्रभारी के नाम पर नारेबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं का चिह्नित किया जा रहा है. उनके खिलाफ पार्टी अनुशासनहीनता के खिलाफ कार्रवाई करेगी.