Ranchi : झारखंड में बने गुजिया( पेडकिया) और देशी घी से बने पकवान अब आपको फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मिलेंगे. नगरीय प्रशासन निदेशालय सोनचिड़ियां ब्रांड को जल्द ही फ्लिपकार्ट और अमेजन पर लाने वाली है. दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत उत्पाद पूरी तरह शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण होंगे. उत्पाद को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किया जायेगा. ग्राहकों तक पहुंचने वाले ये उत्पाद FSSAI से मान्यता प्राप्त होंगे.
इसे भी पढ़ें –कोल्हान विश्वविद्यालय के 22 विभाग के 36 क्लासरूम बनेंगे डिजिटल, 20 लाख के बजट को मिली मंजूरी
SHG की महिलाओं के हुनर को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय बाजार
स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उनके हुनर की ब्रांडिंग के लिए खुद राज्य सरकार ने कदम उठाया है. पहले राजधानी के प्रमुख स्थानों पर गुजिया और दूसरे उत्पाद उपलब्ध कराने के बाद फ्लिपकार्ट और अमेजन में सोनचिरियां के उत्पाद लाकर विभाग महिलाओं के हुनर को अंतरराष्ट्रीय बाजार दे रहा है. दूसरे राज्यों और विदेश में रहने वाले लोग भी अब देशी स्वाद वाला गुजिया एक क्लिक पर पा सकेंगे. ग्राहक अब आसानी से देशी घी, आर्गेनिक खजूर गुड़, इलाइची, ड्राइ फ्रूट्स, गुजिया/पेडुकिया खरीद सकते हैं. सोनचिड़ियां ब्रांड में चार तरह के गुजिया उपलब्ध होंगे. इसमें मावा गुजिया, सूजी गुजिया, मावा सूजी गुजिया और मावा बेसन गुजिया शामिल है.
इसे भी पढ़ें – काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट : तालिबान का दावा, उसके भी 28 लड़ाके मारे गये, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
रांची के महत्वपूर्ण स्थानों पर आ चुका है सोनचिरियां का उत्पाद
इससे पहले नगरीय प्रशासन निदेशालय ने रांची के बाजार में सोनचिरियां ब्रांड के उत्पाद को लॉन्च कर दिया है. पहले चरण में रांची के महत्वपूर्ण स्थान झारखंड मंत्रालय भवन, जुपमी भवन, नेपाल हाउस, अटल वेंडर मार्केट, बिग बाजार, न्यूक्लियस मॉल, कचहरी चौक इत्यादि जगहों पर स्टॉल लगाए जा रहे हैं. होम डिलिवरी या अत्यधिक मात्रा में उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए कोई भी व्यक्ति व्हाट्सप नंबर 7766817777 पर 24 घंटे पहले मैसेज या कॉल कर के ऑर्डर कर सकता है.
इसे भी पढ़ें –चक्रधरपुर : सनहुआ नाला पर 3.5 करोड़ से बन रहा पुल चार साल से पड़ा है अधूरा, बारिश में टूट जाता है संपर्क
[wpse_comments_template]