Search

झारखण्ड के 11 जजों का हुआ प्रमोशन, 16 का तबादला

  Ranchi: झारखण्ड के 11 न्यायिक अधिकारियों को प्रोन्नति और 16 अधिकारियों का तबादला किया गया है. हाईकोर्ट ने जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश रैंक के 11 अधिकारियों को प्रधान जिला जज के रैंक में प्रोन्नत किया है. वहीं 16 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसकी अधिसूचना हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शकीर ने जारी की है. इसे भी पढ़ें - भविष्य">https://lagatar.in/in-future-there-will-be-a-rift-between-congress-and-jmm-over-muslim-tribal-votes/">भविष्य

में कांग्रेस और जेएमएम के बीच अनबन मुस्लिम – आदिवासी वोटों को लेकर होगी!

देखें किन्हें मिला प्रमोशन

जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश में जिन पदाधिकारियों को प्रोन्नती दी गई है उनमें जमशेदपुर के संजय कुमार सिंह, देवघर के अनुज कुमार नंबर- 1,रामगढ़ के राधाकृष्ण, रांची के रमाकांत मिश्र, सरायकेला के अजीत कुमार सिंह,धनबाद के राजीव आनंद, गुमला के सुभाष,  चीफ जस्टिस के प्रधान सचिव रवि रंजन और गिरिडीह के कुटुंब न्यायालय के अपर प्रधान जिला जज अरविंद कुमार नंबर वन और रामगढ़ के सैयद सलीम फातमी, साहेबगंज के अमितेश लाल,शामिल हैं. इसे भी पढ़ें - यूक्रेन">https://lagatar.in/over-18000-indians-stranded-in-ukraine-air-india-flight-ai1947-returned-midway/">यूक्रेन

में 18,000 से ज्यादा भारतीय फंसे, एयर इंडिया की फ्लाइट AI1947 बीच रास्ते से लौटी   

जानें किनका कहां हुआ तबादला 

इसके साथ ही हाई कोर्ट ने लातेहार के मनोज कुमार सिंह को साहेबगंज और देवघर श्रम न्यायालय के अनिल कुमार मिश्र-2 को दुमका के प्रधान जिला जज के पद पर स्थानांतरित किया गया है. दुमका कुटुंब न्यायालय के प्रधान जज देवेंद्र कुमार पाठक को गोड्डा, देवघर कुटुंब न्यायालय के प्रधान जज रंजीत कुमार को जामताड़ा वहीं हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार (स्थापना) अखिल कुमार को लातेहार, गोड्डा के प्रधान जिला जज का तबादला हजारीबाग किया गया है. घाटशिला के चौधरी अहसन मोइज को पाकुड़, चतरा के शेषनाथ सिंह को रामगढ़, और रांची के अपर न्यायायुक्त दीपक मलिक का तबादला करते हुए हजारीबाग के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थापित किया गया है. चतरा के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कौशिक मिश्रा को राजमहल, लोहरदगा के कंकन पट्टेदार को सरायकेला, गोड्डा के आशा देवी भट्ट को सिमडेगा, बोकारो के धीरज कुमार को साहेबगंज, देवघर के बीके श्रीवास्तव को साहिबगंज, तेनुघाट के विशाल कुमार को हजारीबाग ट्रांसफर किया गया है. इसे भी पढ़ें - Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-ukraine-closes-airspace-threat-of-shot-down-remains-dreamliner-787-returned-with-242-indians/">Russia

Ukraine War : यूक्रेन ने एयरस्पेस बंद किया, शूटडाउन का खतरा बरकरार, 242 भारतीयों को लेकर लौटा ड्रीमलाइनर 787 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp