Search

सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में झारखंड के अविनाश गंझू ने जीता कांस्य

Ranchi : पुणे के बालवाड़ी स्थित बॉक्सिंग हॉल में चल रही 32वीं सीनियर नेशनल प्रतियोगिता के चौथे दिन झारखंड के ताऊलू खिलाड़ी अविनाश गंझू ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. इसके पूर्व भी अविनाश झारखंड के लिए पदक जीत चुके हैं. झारखंड दल की सफलता पर डॉ प्रदीप वर्मा सहित चंचल भट्टाचार्य, डॉ कविता सिंह, डॉ अंशु साहू, प्रियदर्शी अमर, उदय साहू, शशिकांत पांडे, मिथलेश साहू, शैलेन्द्र दुबे, गोकुलानंद मिश्रा, आजाद पाठक, रत्नेश कुमार, मनोज साहू , राजेश साहू, वाहिद अली, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी,रजि अहमद ने बधाई दी है. इसे भी पढ़ें – सिदो-कान्हू">https://lagatar.in/sido-kanhu-united-the-tribals-lal-moti-nath-shahdev/">सिदो-कान्हू

ने आदिवासियों को किया एकजुट : लाल मोती नाथ शाहदेव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp