Search

रिंग रोड के समीप दुबलिया में बनेगा झारखंड का सबसे बड़ा मॉल , कर्नाटक की एजेंसी आइडेक ने दिया प्रेजेंटेशन

  • •    कर्नाटक की सरकारी परामर्शी एजेंसी आइडेक ने दिया प्रस्तुतिकरण
  • •    प्रधान सचिव ने संकल्प योजना के प्रारूप पर मामूली संशोधन का दिया निर्देश 
  • •    मुख्यमंत्री के संतुलित नगरीय विकास की परिकल्पना को दिया जा रहा मूर्त स्वरूप
  • •    मॉल बनने से रिंगरोड और आसपास के क्षेत्रों को होगा समतुल्य पर्यटकीय विकास

Ranchi : राजधानी रांची के रिंगरोड के निकट दुबलिया में प्रस्तावित इंटर स्टेट बस टर्मिनल ( आइएसबीटी ) के साथ राज्य के सबसे बड़ा मॉल भी बनेगा. कर्नाटक की सरकारी परामर्शी  एजेंसी आइडेक के प्रतिनिधियों ने प्रधान सचिव सुनील कुमार के कार्यालय कक्ष में कंसेप्ट प्लान का प्रस्तुतिकरण किया.

 

प्रधान साचिव ने आइडेक का प्लान के प्रारूप में कुछ फेरबदल कर एक सप्ताह के भीतर प्रारूप तैयार करने का निर्देश दिया है. प्रधान सचिव ने कहा कि मॉल ऐसा बनाया जाये जिससे कि लोग जाम एवं भीड़भाड़ से दूर शांत प्राकृतिक वातावरण में खरीददारी करते हुये समय बीता सकें. इसमें हरियाली, झारंखड के सांस्कृतिक परिवेश , पर्यावरण , स्वच्छता, आधुनिकता एवं सुरक्षा का पूरा समावेश रहेगा. 

 

Uploaded Image

 

कैसा होगा मॉल का स्वरूप


दो बेसमेंट प्लस ग्राउंड फ्लोरः 5.59 लाख वर्ग फीट, बेसमेंट के साथ 7.36 वर्गफीट, सुविधा कियोस्क, इवेंट जोन, एक्जीविषन एरिया, डायनिंग एवं सीटिंग एरिया 

ग्राउंड फ्लोर: 28 दुकाने, एट्रीयम ( खुले आसमान के नीचे छायादार छोटी दुकानें ) 7, उंचाई युक्त ग्लास पैनल, वर्टिकल फिन्स

फस्र्ट, सेकेंड एवं थर्ड फ्लोर: प्रत्येक तल पर 29 दुकाने, सात एट्रीयम 

फोर्थ फ्लोर: दुकानें 27, एट्रीयम 7 

पंचवा तल: दुकाने 18 , एट्रीयम 7 , रेस्टोरेंट एक

छठवां तल: दुकाने  11, एट्रीयम 7 मल्टीप्लेक्स 4 रेस्टोरेंट 2 एट्रीयम 7 

 

Uploaded Image

 

आइएसबीटी का ऐसा होगा प्रारूप 


•    स्केपिंग, यात्रियों के लिए आरामायक शेड,, बांस की कलाकृतियां, झारखंड की संस्कृति पर अधारित संरचना, एलइडी स्क्रीन, वर्कषाप, कंपपाउंड वाल, कार - बाइक पार्किंग, डोरमेंट्री, अस्पताल, सुरक्षा कक्ष, पेट्रोल डीजल एवं सीएनजी पंप, लैंड स्केपिंग, 
•    ग्राउंड फ्लोरः एलायटिंग बस वे 17,इंटरसिंटी बस वे 21, इंटर स्टेट बस वे 18 , इंट्रा स्टेट बस वे 15 कुल 211 बस पड़ाव , शौचालय, सुरक्षा कक्ष, टिकट काउंटर,  एटीएम , लैंड स्केपिंग, कियोस्क 
•    फस्र्ट फ्लोर: फूड कियोस्क , वातानुकूलित प्रतीक्षालय, रेस्टोरेंट , डोरमेट्री , रेस्टोरेंट , शौचालय

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp