Search

झारखंड के नेत्रहीन विद्यालय होंगे अपग्रेड, स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे बच्चे

  • सेल्फ लर्निंग डिवाइस से नेत्रहीन बच्चों को मिलेगी शिक्षा
  • एनी स्मार्ट क्लास से बच्चे करेंगे हिंदी, अंग्रेजी और दूसरी भाषाओं की पढ़ाई
Ranchi: झारखंड में हेमंत">https://en.wikipedia.org/wiki/Hemant_Soren">हेमंत

सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की दिशा में आगे बढ़ रही है. राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में प्रदेश भर में 4,500 मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा की है और इस दिशा में कार्य भी शुरू हो चुका है. इसी के तहत स्कूलों में स्टेम लैब की स्थापना की जा रही है. अब झारखंड के कुछ जिलों में नेत्रहीन छात्रों के लिए मॉडल स्कूलों की शुरुआत की जा रही है. राज्य सरकार ने एनी स्मार्ट क्लास के जरिये नेत्रहीन छात्रों को शिक्षित करने की दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है. एनी स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्र हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भाषाओं को सीख सकेंगे. इसे भी पढ़ें : खतरे">https://lagatar.in/corona-reached-alarm-bell-9-10-percent-patients-increased-in-three-days/43095/">खतरे

की घंटी पर पहुंचा कोरोना, तीन दिन में 9-10 प्रतिशत बढ़े मरीज

रांची, गिरिडीह में मॉडल ब्लाइंड स्कूल की स्थापना

सबसे पहले रांची में नेत्रहीन छात्रों के लिए एक स्कूल को मॉडल ब्लाइंड स्कूल में अपग्रेड किया गया था. इसके बाद गिरिडीह">https://en.wikipedia.org/wiki/Giridih">गिरिडीह

के अजीडीह में मॉडल ब्लाइंड स्कूल का उद्घाटन हुआ. यहां करीबन 50 नेत्रहीन बच्चों को स्मार्ट क्लास का लाभ मिलेगा. स्कूलों को बेंगलुरु स्थित लर्निंग स्टार्ट-अप कंपनी थिंकर बेल द्वारा विकसित एनी उपकरणों से लैस किया गया है.

क्या है एनी स्मार्ट क्लास

एनी स्मार्ट क्लास एक सेल्फ लर्निंग डिवाइस है, जो नेत्रहीन छात्रों को शिक्षित होने में सहायता करती है. इस डिवाइस के जरिए छात्र हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भाषाओं को सीख सकते हैं. स्मार्ट क्लास में टेलर फ्रेम, अबाकस, टाइप्स, इंटर प्वाइंट, वुडेन स्लेट, नंबर प्लेट और अन्य मशीनी उपकरण की सुविधा उपलब्ध है, जिसके माध्यम से बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा बच्चों के लिए गेम की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी आनंद उठा सकें. ऐसे स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए बेंच और पंखे की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है, ताकि नेत्रहीन बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधा मुहैया करायी जा सके. https://lagatar.in/in-chatra-bullies-assaulted-the-girl-police-arrested-two-people/43063/

https://lagatar.in/corona-reached-alarm-bell-9-10-percent-patients-increased-in-three-days/43095/

https://lagatar.in/more-than-50-judges-transferred-know-which-districts-chief-district-judge-changed/43091/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp