
झारखंड के सीमावर्ती चेकपोस्ट जल्द होंगे चालू, राजस्व में होगी वृद्धि

Ranchi : झारखंड के सीमावर्ती चेक पोस्ट जल्द चालू होंगे. इससे राजस्व में वृद्धि होगी. परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य की सीमावर्ती सभी चेकपोस्ट दो महीनों के अंदर चालू हो जाएंगे. इससे सरकार को सालाना करीब एक हजार करोड़ का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा. झारखंड में कुल 11 चेक पोस्ट हैं, जिन्हें जल्द ही चालू किया जाएगा. चेकपोस्ट खोलने को लेकर सारी प्रक्रिया अपने अंतिम दौर पर है और कई राज्यों का अध्ययन भी किया गया है. राजस्व के नुकसान की होगी भरपाई : गौरतलब है कि साल 2017 से सीमावर्ती सभी चेकपोस्ट बंद पड़े थे, जिससे राज्य सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा था. लेकिन अब चेकपोस्ट चालू होने से इस नुकसान की भरपाई होगी और राज्य के राजस्व में वृद्धि होगी. बजट सत्र में उठा था मामला : अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट को बंद करने के मामले को बजट सत्र के दौरान गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने ध्यानाकर्षण सूचना के जरिये सदन में उठाया था. इसके बाद सरकार ने चेकपोस्ट खोलने का निर्णय लिया है. चेकपोस्ट चालू होने से राज्य के विकास में भी मदद मिलेगी.