Ranchi: कांग्रेस विधायक और पूर्व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने झारखंड के बजट की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यह बजट बेहतर है और इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य गठन को मंजूरी दिलाई थी, लेकिन इसके लिए वर्षों से संघर्ष होता रहा है. बजट की विशेषताओं के बारे में बताया और कहा कि झारखंड के विकास में निजी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पीपीपी और सीएसआर के लिए सेल बनेगा. उन्होंने कहा कि सीएसआर के पैसे को रेवेन्यू कलेक्शन में गिनती करना चाहिए. राजनीति और अर्थव्यवस्था के बीच संबंध के बारे में बताया और कहा कि कोई भी सरकार बजट के जरिए राजनीति साधती है. मंईयां सम्मान योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में गति आएगी. इसे भी पढ़ें -ग्रीका">https://lagatar.in/high-court-stays-order-to-close-rooftops-of-greka-and-prana/">ग्रीका
और प्राणा का रूफटॉप बंद करने के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक
झारखंड के बजट में अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगीः रामेश्वर उरांव

Leave a Comment