कभी फॉरवर्ड तो कभी बैक फुट पर खेलने को मजबूर
मिडफिल्डर और डिफेंडर की भी बदल रही भूमिका
Ravi Bharti
Ranchi: झारखंड के ब्यूरोक्रेट्स को फुटबॉल बना दिया गया है. कभी फॉरवर्ड से तो कभी बैकफुट से खेलने को मजबूर हैं. इससे भी काम नहीं चल रहा, तो मिडफील्डर और डिफेंडर के रूप में रहने को कहा जा रहा है. पिछले एक साल में कई सीनियर आईएएस का तीन बार तबादला हो चुका है. वहीं चार से पांच बार अतिरिक्त प्रभार की भी अदला-बदली हो चुकी है. प्रधान सचिव रैंक की अफसर वंदना दादेल का साल भर में चार बार तबादला और इतनी ही बार अतिरिक्त प्रभार भी बदला जा चुका है. इसी तरह अपर मुख्य सचिव रैंक के अफसर राजीव अरुण एक्का का भी साल भर में तीन बार तबादला हो चुका है. साथ ही अतिरिक्त प्रभार वाले विभाग भी बदले गए हैं.
नाम- वंदना दादेल, रैंक- प्रधान सचिव
- 10 मार्च 2023 को कार्मिक विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई
- 13 मार्च 2023 को वंदना दादेल को कार्मिक विभाग से स्थानांतरित करते हुए सीएम का प्रधान सचिव बनाया गया. साथ ही कार्मिक और गृह का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
- 18 जनवरी 2024 को वंदना दादेल को सीएम के प्रधान सचिव से हटाते हुए कैबिनेट सचिव बनाया गया. साथ ही महिला बाल विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
- 12 फरवरी 2024 को कैबिनेट सचिव से स्थानांतरित करते हुए वन विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई.
- तीन मार्च 2024 को फिर से कैबिनेट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
नामः राजीव अरुण एक्का, रैंक- अपर मुख्य सचिव
पांच मार्च को पंचायती राज विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई.
26 जून 2023 को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
18 जनवरी 2024 को सदस्य राजस्व पर्षद की जिम्मेवारी सौंपी गई.
31 जनवरी 2024 को वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
सात फरवरी को अपर मुख्य सचिव वन, अपर मुख्य सचिव सीएम और अपर मुख्य सचिव पंचायती राज के प्रभार से मुक्त कर दिया गया.
नामः अजय कुमार सिंह ( रैंक प्रधान सचिव)
18 जनवरी को अजय कुमार सिंह को प्रधान सचिव स्वास्थ्य के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेवारी सौंपी गई.
12 फरवरी को अजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य के साथ कैबिनेट का अतिरक्त प्रभार सौंपा गया.
दो मार्च को अजय कुमार सिंह से कैबिनेट का अतिरक्त प्रभार हटा लिया गया.
10 मार्च को वित्त विभाग से ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को कैबिनेट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
नाम- अरवा राजकमल ( रैंक- विशेष सचिव)
20 सितंबर 2023 को अरवा राजकमल को निदेशक खान के साथ जेएसएमडीसी की जिम्मेवारी सौंपी गई.
31 जनवरी को स्थानांतरित करते हुए पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का प्रभारी सचिव बनाया गया. साथ ही नगर विकास, उत्पाद और जुडको का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
12 फरवरी को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रभारी सचिव बनाया गया. साथ ही एमडी ग्रेटर रांची विकास एजेंसी की जिम्मेवारी सौंपी गई. फिर सीएम का प्रभारी सचिव बनाया गया.
पांच मार्च को मुख्यमंत्री के सचिव के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, प्रबंध निदेशक, जुडको तथा प्रबंध निदेशक, ग्रेटर रॉची विकास एजेंसी के साथ सचिव, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
12 मार्च को स्थानिक आयुक्त, झारखंड भवन, नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
नामः अबूबकर सिद्धीकी ( रैंक सचिव) बने खान विभाग के सचिव
पांच मार्च को अबूबकर सिद्दीकी को कृषि विभाग से स्थानांतरित करते हुए खान विभाग का सचिव बनाया गया है.
सात मार्च को फिर से अबूबकर को सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के पद पर यथावत बने रहने का आदेश जारी कर दिया है.
नामः जीतेंद्र सिंह ( रैंक सचिव)
पांच मार्च को सचिव, उद्योग विभाग, को स्थानांतरित करते कृषि विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई.
सात मार्च को खान विभाग की जिम्मेवारी दी गई.
नामः चंद्रशेखर ( रैंक सचिव)
पांच मार्च को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर को ग्रामीण कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
12 मार्च को सचिव नगर विकास विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई
नामः अमिताभ कौशल ( रैंक सचिव)
12 मार्च को सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव डॉ. अमिताभ कौशल को सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
13 मार्च को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार के आदेश को विलोपित कर दिया गया.
Leave a Reply