Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची एक बार फिर सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता की मिसाल बन गया. वर्ष 2025 में होली, ईद, सरहुल, चैती दुर्गा पूजा और रामनवमी जैसे विविध त्योहारों को रांचीवासियों ने न केवल श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया, बल्कि एक-दूसरे के पर्वों में सहभागी बनकर भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश की. जिला प्रशासन की सूझबूझ, समन्वय और सजगता ने इन सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण और भव्य रूप से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर स्वच्छता, प्रकाश, चिकित्सा और तकनीकी निगरानी तक, हर पहलू को बारीकी से संभाला गया. शांति समितियों की सक्रियता, सोशल मीडिया की सतर्क निगरानी और संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती ने पर्वों के उल्लास को निर्बाध बनाये रखा. इन आयोजनों से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उच्च स्तरीय बैठकों में अधिकारियों को असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने और अफवाहों पर रोक लगाने के निर्देश दिये थे, जिसका क्रियान्वयन धरातल पर साफ दिखाई दिया. होली, ईद में विभिन्न समुदायों की मौजूदगी ने भाईचारे को और मजबूत किया. आदिवासी संस्कृति का प्रतीक सरहुल पर्व अपनी शोभायात्राओं और लोक उल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें सभी धर्मों व समुदायों के लोग शामिल हुए. चैती दुर्गा पूजा और रामनवमी के भव्य जुलूसों ने रांची की सड़कों को भक्ति और ऊर्जा से भर दिया. प्रशासन ने इस सहयोग के लिए महावीर मंडल, श्रृंगार समिति, तपोवन मंदिर समिति, डोरंडा व महानगर महावीर मंडल, केंद्रीय सरना समिति और सेंट्रल मोहर्रम कमेटी सहित सभी धार्मिक-सामाजिक संगठनों को आभार और बधाई दी है. साथ ही प्रशासन ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और सोशल मीडिया की भूमिका की भी सराहना की, जिन्होंने सकारात्मक और जिम्मेदार पत्रकारिता के जरिए जनभावनाओं, सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया. इस क्रम में पुलिस बल, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग और अन्य प्रशासनिक इकाइयों के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को भी उनके कर्तव्यनिष्ठ सहयोग के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं दी गयी. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-many-points-discussed-in-the-meeting-of-jmm-constitution-amendment-committee/">रांची
: झामुमो संविधान संशोधन समिति की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
झारखंड की राजधानी रांची सभी धर्म के पर्वों की एकता की मिसाल बनी, जिला प्रशासन ने आभार जताया

Leave a Comment