AIMS शासी निकाय में सांसद सुखदेव व निशिकांत बने सदस्य
ब्याज दर तय करने की प्रक्रिया
शुक्रवार को हैदराबाद में आयोजित सीएम पीएफओ (कोल माइन्स प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन) बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में इस पर सहमति बनी. यह ब्याज दर वित्त मंत्रालय की स्वीकृति के बाद PF फंड में जोड़ी जाएगी.पेंशन फंड को मजबूत करने पर चर्चा
बैठक में पेंशन फंड को सुदृढ़ करने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई. हालांकि इसपर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया. पेंशन में बदलाव और इसे मजबूत करने के लिए विभिन्न सुझाव सामने आए.पेंशन फंड के लिए सुझाव
एटक के रमेंद्र कुमार ने पेंशन में बदलाव और वृद्धि की मांग उठाई. कुछ सदस्यों ने केंद्र सरकार की यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने का सुझाव दिया.फैक्ट फाइल
- कोयला कर्मियों के भविष्य निधि (पीएफ) पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 7.6 प्रतिशत ब्याज दर तय की गई है. - यह दर पिछले वर्ष की तरह ही बनी रहेगी. - ब्याज दर तय करने की प्रक्रिया में सीएम पीएफओ (कोल माइन्स प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन) बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में सहमति बनी. - पेंशन फंड को मजबूत करने के लिए विभिन्न सुझाव सामने आए. इसे भी पढ़ें -CM">https://lagatar.in/pushkar-mahatos-request-to-cm-model-village-should-be-made-from-the-village-of-leading-leader-dishom-guru/">CMसे पुष्कर महतो का आग्रह: अग्रणी नेता दिशोम गुरु के गांव से ही मॉडल विलेज साकार किया जाएं [wpse_comments_template]
Leave a Comment