Search

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में झारखंड की बेटी सीमा करेगी पढ़ाई, प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर की तारीफ

Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची की रहनी वाली सीमा कुमारी को कैम्ब्रिज में हार्वर्ड यूर्निवर्सिटी में पढ़ाई करने का मौका मिला है. सीमा को हार्वर्ड यूर्निवर्सिटी के लिए फुल स्कॉलरशिप मिली हैं. सीमा की बॉलीवुड एक्टर प्रियंका चौपड़ा ने ट्वीट कर तारीफ की है.

 प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर की तारीफ 

प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा कि एक लड़की को शिक्षित करें और वह दुनिया को बदल सकती है .ऐसी प्रेरणादायक उपलब्धि. शानदार सीमा, , मैं यह देखने के लिए बेचैन हूं कि तुम आगे क्या करती हो.

 रांची के ओरमांझी ब्लॉक के दाहु गांव की रहने वाली हैं

बता दें कि सीमा रांची के ओरमांझी ब्लॉक के दाहु गांव की रहने वाली हैं. उसके मां-बाप दोनों अनपढ़ हैं. वो खेती करते हैं. और धागा कारखाने में भी काम करते हैं. साल 2012 में सीमा ने युमका में फुटबॉल टीम में शामिल हुई. शामिल होने के बाद वो शिक्षा के अधिकार और बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठायी. शॉर्ट्स पहने को लेकर सीमा का कई बार मजाक भी उड़ाया गया. लेकिन लोगों की बातों की परवाह किए बिना सालों तक शॉर्ट्स पहन कर फुटबॉल खेलती रहीं. सीमा विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाली अपने परिवार की पहली लड़की होंगी.

सीमा को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रवृत्ति मिली हैं 

सीमा को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रवृत्ति मिलने की सूचना `युवा` नाम की संस्था ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है. युवा की ट्वीट में कहा गया हैं कि सीमा कुमारी को अशोका यूनिवर्सिटी, मिडिलबरी कॉलेज और ट्रिनिटी कॉलेज में भी स्वीकार किया गया है.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की विश्व के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में आती है

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की विश्व के सबसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में आती है. इस बार ज्यादा संख्या में अप्लीकेशन होने के कारण यूनिवर्सिटी ने केवल केवल 3.4% छात्रों को ही मौका दिया हैं. इसके बावजूद सीमा स्कॉलरशिप हासिल करने में कामयाब रहीं. https://lagatar.in/weather-conditions-hot-wave-expected-today-temperature-may-rise/54745/

https://lagatar.in/?p=54771

https://lagatar.in/parliamentary-committee-were-made-important-recommendations-on-corona/54796/

https://lagatar.in/supreme-court-judge-justice-mohan-m-shantanagodar-dies/54800/

Follow us on WhatsApp