Ranchi : आंध्रप्रदेश के काकीनाडा में 1 से 12 अगस्त तक हुई 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2025 में झारखंड की बेटियों ने कमाल कर दिया. फाइनल में हरियाणा को हराकर उन्होंने खिताब अपने नाम किया.
विजेता बनने के बाद टीम आज रांची एयरपोर्ट पहुंची, तो वहां का नजारा देखते ही बनता था. हॉकी झारखंड के पदाधिकारी, खिलाड़ी और खेल प्रेमियों ने फूल-मालाओं, मिठाइयों और जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया.
कोच सुधीर गोला, सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ गले में माला पहने और हाथों में ट्रॉफी लिए खुशी से झूम रहे थे. इस मौके पर हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा, रजनीस कुमार, असरिता लकड़ा, माइकल लाल, जयंत केरकेट्टा, पवन सिंह और सेंटर फॉर एक्सीलेंस के हॉकी खिलाड़ी समेत कई लोग मौजूद थे.
Leave a Comment