Search

झारखंड की धोती-साड़ी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई : बाबूलाल

Ranchi :  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि झारखंड सरकार ने गरीबों को 10 रुपये में धोती-साड़ी देने की योजना बनायी थी, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार इसे गरीबों तक पहुंचाने के बजाय दलालों के माध्यम से खुले बाजार में बेच रही है. बाबूलाल ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन ने इस योजना को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया और जनता को भ्रमित किया, लेकिन असलियत में सरकारी बजट से खरीदे गए कपड़े खुले बाजार में बेचकर अपनी जेबें भर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन धोती-साड़ियों पर साफ लिखा है कि "Specially Manufactured for Government of Jharkhand - Not for Sale", यानी यह धोती विशेष रूप से झारखंड सरकार के लिए बनी है और यह बेचने के लिए नहीं है. बावजूद इसके यह खुलेआम बाजार में मिल रही हैं. भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे अपने ‘दिहाड़ी डीजीपी’ को निर्देश दें ताकि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) तुरंत भ्रष्टाचार में शामिल छोटे-मोटे बिचौलियों की गिरफ्तारी करे. बाबूलाल ने चेतावनी भी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ईडी और सीबीआई की एंट्री हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो आप मुंह छिपाकर भागते फिरेंगे. इसे भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/stock-market-boomed-sensex-rose-by-900-points-investors-earned-3-lakh-crores/">शेयर

बाजार में उछाल, सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा, निवेशकों की झोली में 3 लाख करोड़

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp