Ranchi : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के तहत क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के लिए शुक्रवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता राज्य क्षय रोग पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार ने की.
बैठक में सभी जिलों के जिला क्षय रोग पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में पंचायतों और समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जाए. डॉ कुमार ने कहा कि टीबी का समय पर निदान और उपचार बेहद जरूरी है. सभी टीबी मरीजों को सरकार की ओर से मुफ्त जांच, इलाज और पोषण सहायता राशि की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
उन्होंने जिलों को निर्देश दिया कि टीबी की जांच दर बढ़ाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. इसके साथ ही इलाकों में ‘मित्र अभियान’ के तहत आम जनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और अन्य संगठनों को जोड़कर टीबी मरीजों को गोद लेने और पोषण सहयोग उपलब्ध कराने की पहल तेज की जाए.
बैठक में डॉ कुमार ने सभी जिलों से कहा कि योजनाओं की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए और संबंधित डेटा नियमित रूप से पोर्टल पर दर्ज किया जाए. इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ (WHO) के डॉ सतीश, डॉ निधि, सुमित कुमार एमपीओ सहित कई पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
Leave a Comment