Search

झारखंड के चर्चित गीतकार डब्बू महली ने जहर खाकर आत्महत्या की

Ranchi :  झारखंड के चर्चित गीतकार डब्बू महली ने आज रविवार की सुबह  जहर खाकर आत्महत्या कर ली. डब्बू महली लालपुर थाना क्षेत्र स्थित करम टोली चौक के पास रहते थे. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और आगे की जांच में जुटी हुई है. डब्बू महली ने आत्महत्या क्यों की है, इसका पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद ही सही कारण का पता चल पायेगा. इसे भी पढ़ें : दरभंगा">https://lagatar.in/war-broke-out-between-mansukh-mandaviya-and-tejashwi-yadav-over-darbhanga-aiims/">दरभंगा

AIIMS को लेकर मनसुख मंडाविया और तेजस्वी में छिड़ी जंग, ट्विटर पर वार-पलटवार जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp