Ranchi: नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता में झारखंड का बेहतर प्रदर्शन रहा. पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा, पूर्वी सिंहभूम की छात्राओं ने पाइप बैंड वर्ग में शानदार जीत दर्ज कर नेशनल चैंपियन बनीं. इस प्रतियोगिता के विजेताओं को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पुरस्कृत किया. रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि भारत माता का जयकारा हमें ऊर्जा और प्रोत्साहन देता है.
सेठ ने कहा कि देश की सीमाओं पर किसी भी परिस्थिति में भारत माता की जयकारा लगाने से सैनिकों का मनोबल सदैव ऊंचा होता है. इससे राष्ट्रप्रेम और समर्पण का भाव आता है. सभी दलों द्वारा बैंड का प्रदर्शन अद्भुत था. वे खुद झारखंड से आते हैं. सुदूर पटमदा की बच्चियों के जीवन में आये परिवर्तन को देखकर वे हैरान हैं. उन्हें सलाम करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि आज मोबाइल ने हमें कला और शिक्षा से दूर कर दिया है, एक दिन के लिए मोबाइल से दूर होकर देखिये. जीवन में सकारत्मकता से भर जायेंगे.
सेठ ने कहा कि वर्ष 2047 में हम आज़ादी के 100 साल मनाएंगे, तब हमारा संकल्प है कि हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देश हो. झारखंड की बालिका टीम की शानदार जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विभागीय मंत्री रामदास सोरेन, नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग समेत अन्य पदाधिकारियों ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी.
5 वर्ष बाद बनी चैंपियन
झारखंड की टीम ने राष्ट्रीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता के छठे संस्करण में जीत दर्ज की है. इससे पहले 2017 और 2019 में हम चैंपियन बने थे. 2019 के बाद 2025 में आयोजित प्रतियोगिता के पाइप बैंड वर्ग में झारखंड को नेशनल चैंपियन का पुरस्कार मिला है.
26 को छात्राएं रोस्ट्रम में करेंगी प्रदर्शन
दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के रोस्ट्रम में भी पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा की टीम बैंड प्रस्तुति देगी. झारखंड के इस बैंड दल में पार्वती महतो, आशालता महतो, पिंकी, कल्याणी महतो, ममता महतो, बसंती महतो, वर्षारानी मांझी, वसंती महतो, साधना महतो, सुभद्रा कर्मकार, रुपाली टुडू, परमिला महतो, रुमा महतो, कल्पना टुडू, पूजा रानी महतो, पूजा महतो, रिया महतो, छाया महतो, सविता महतो, उषारानी सोरेन, पल्लवी महतो, इबिल हांसदा, सुकर्माणि सोरेन, बरनाली मांझी शामिल है.
सभी पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा में कक्षा 8वीं से कक्षा 12वीं तक की छात्राएं है. इनके साथ शिक्षिका सारो हांसदा, बैंड मास्टर प्रेम राणा, समन्वयक चंद्रदेव सिंह, पंजाब रेजीमेंट सेंटर के हवलदार जनरल सिंह व अमर वीर सिंह भी दल में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली चुनाव : आप की बेईमानों वाली लिस्ट में राहुल गांधी भी… प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के कटआउट को यमुना स्नान कराया…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3