Search

परमेश्वर गोप के चयन से देश के मानचित्र पर झारखंड का मान बढ़ा : मुरारी सिन्हा

Hazaribagh: जिला फुटबॉल संघ के सचिव भैया मुरारी सिन्हा ने रेफरी परमेश्वर गोप की कामयाबी पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी परमेश्वर गोप का चयन ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से आयोजित हीरो इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के लिए किया गया है. परमेश्वर गोप के ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन में चयन से हजारीबाग समेत झारखंड का मान देश के मानचित्र पर बढ़ा है. जल्द ही रेफरी परमेश्वर गोप का जलवा मुबंई, बैंगलोर और केरल के फुटबॉल टूर्नामेंट में देखने को मिलेगा.
भैया मुरारी सिन्हा ने कहा कि एक से चार अक्तूबर तक मुंबई में पूरे देश से चयनित 35 रेफरी और असिस्टेंट रेफरी का वर्कशॉप चलाया जाएगा. इसमें झारखंड से एकमात्र परमेश्वर गोप का चयन हुआ है. वर्कशॉप के लिए एयर टिकट भी आ चुका है. इसमें नए नियमों के साथ पूरा किट भी दिया जाएगा. परमेश्वर गोप की पोस्टिंग भी दूसरे मैच बेंगलुरु फुटबॉल क्लब और नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड मैच के लिए हो गया है. यह मैच बैंगलोर में आठ अक्तूबर को होगा, जबकि आईएसएल का पहला मैच सात अक्तूबर को केरल में आयोजित है.
इसे भी पढ़ें– मोदी">https://lagatar.in/modis-mann-ki-baat-chandigarh-airport-will-be-named-shaheed-bhagat-singh/">मोदी

के मन की बात : चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह होगा, अफ्रीका से लाये गये चीतों पर भी बोले
भैया मुरारी ने बताया कि हजारीबाग के साथ पूरे झारखंड के लिए यह गर्व की बात है और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं. शुभकामनाएं और बधाई देने वालों में जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष अशोक भट्टाचार्य, बद्रीनाथ गोस्वामी, नजरुल हसन, सरफराज अहमद, लाल किशोर प्रसाद, कोषाध्यक्ष आरके श्रीवास्तव, बहादुर राम, संयुक्त सचिव शरीफ उल्ला खान उर्फ गुड्डू, राजा राम, जीतेंद्र कुमार और अन्य खेल प्रेमी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें– मोदी">https://lagatar.in/modi-government-removed-shashi-tharoor-from-the-post-of-chairman-of-parliamentary-committee/">मोदी

सरकार ने शशि थरूर को संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से हटाया, अधीर रंजन के साथ भाजपा सांसद ने कहा, बहाल करें…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp