Mukesh Kumar
Medininagar (Palamu): पांकी विधायक कुशवाहा डॉ शशि भूषण मेहता सतबरवा प्रखंड के लिटिया टोला पहुंचे. आजादी के बाद पहली बार पहुंचे विधायक का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. विधायक ने कहा कि झारखंड की पहचान जल, जंगल और जमीन है. इस पर झारखंडियों का अधिकार है. प्रकृति की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. विधायक ने कहा कि सतबरवा प्रखंड के चार पंचायत में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य होंगे. दो वर्ष कोरोना के कारण विकास की गति धीमी पड़ गई. लेकिन अब धीरे-धीरे विकास कार्यों में गति आ रही है. इस टोले से मुझे चार और पांच आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें पेयजल की व्यवस्था व सड़क और विवाह मंडप की मांग की गई है. मैं सभी कार्यों को पूरा करूंगा.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने मन की बात में 30 लाख करोड़ के निर्यात को ऐतिहासिक करार दिया
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे विकास कार्य को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संदेश यात्रा शुरू करेंगे. जो 265 गांव तक पहुंचेगा. उन्होंने लोगों को कहा कि नीलांबर पीतांबरपुर में नीलांबर पीतांबर का शहादत दिवस सोमवार को मनाया जाएगा. जिसमें आप सभी लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर उन्हें याद करें. कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता आशीष कुमार सिन्हा ने किया. इस मौके पर पांकी मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह, विजय पाठक, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह चेरो, अजय उरांव, महेश यादव, अनुज चंद्रवंशी, सोहराई सिंह, संतोष सिंह और अघन सिंह मौजूद थे.
[wpse_comments_template]