Search

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में झारखंड के खीरू व सुधा को मिली जगह

Ranchi : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने 98 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया है. कार्यकारिणी में झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो और छतरपुर की पूर्व विधायक सुधा चौधरी को भी जगह मिली है.

इन्होंने दी बधाई

जदयू की प्रदेश प्रवक्ता रेणु गोपीनाथ पन्निकर एवं डॉ विनय भरत, महासचिव श्रवण कुमार, संजय सिंह, भगवान सिंह, कामेश्वर नाथ दास, त्रिवेणी वर्मा, निर्मल कुमार सिंह, दुष्यंत कुमार समेत सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. इसे भी पढ़ें – केरल">https://lagatar.in/kerala-cadre-ias-riya-singhs-service-handed-over-to-jharkhand/">केरल

कैडर की आईएएस रिया सिंह की सेवा झारखंड को सौंपी गयी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp