- झारखंड का सबसे बड़ा राधा कृष्ण मंदिर
- 20 संत-महात्माओं की मौजूदगी में होगा उद्घाटन
- मुख्य द्वार के सामने भगवान श्री कृष्ण की गोवर्धन पर्वत उठाये भव्य प्रतिमा स्थापित
- मंदिर में दिखेगी श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर महाभारत काल तक की झलक
- श्री कृष्ण की गोपियों संग रास लीला की भी झलकियां
Ranchi : रांची के कठहल मोड़ स्थित पुदांग में झारखंड का सबसे बड़ा राधा कृष्ण मंदिर बनकर तैयार है. श्री कृष्ण प्रणामी सेवा ट्रस्ट की ओर से बनाये गये मंदिर का कल पांच जनवरी को सुबह 10 बजे उद्घाटन होगा. यह कार्यक्रम 20 संत-महात्माओं की उपस्थिति में ट्रस्ट के संस्थापक और संरक्षक संत शिरोमणी डॉ. स्वामी सदानंद जी महाराज और परमपूज्य मोहन प्रिया चार्य जी महाराज के नेतृत्व में संपन्न होगा.
उद्घाटन समारोह के दौरान मंदिर परिसर 20 संत-महात्माओं के विशेष मंत्रोच्चार से गूंज उठेगा. समारोह में भक्तों की भारी भीड़ भी उमडेगी. श्रद्धालु मंदिर में दर्शन भी कर सकेंगे. उद्घाटन के बाद चार दिवसीय श्रीमद भागवत कृष्ण कथा और वाणि चर्चा आयोजित की जायेगी, जो दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. इस भव्य आयोजन के साथ ही, झारखंड में आस्था और भक्ति का एक नया केंद्र स्थापित होगा.