Ranchi : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि हेमंत सरकार में झारखंड की कानून-व्यवस्था की स्थिति भयावह हो गई है. हर दिन हत्या, रेप और अपहरण की औसतन 14 घटनाएं घट रही हैं. राज्य सरकार स्पीडी ट्रायल के जरिये अपराधियों को सजा दिलाने में विफल रही है. प्रतुल ने कहा कि हेमंत सरकार के शासनकाल में बेटियां जिंदा जलाई गईं, फांसी पर लटकाई गई. शहीद के वंशजों की हत्या हुई. नेताओं को टारगेट किया गया. लेकिन मुख्यमंत्री रस्म अदायगी के नाम पर सिर्फ बैठक करते रहे. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के साथ गृह मंत्री भी हैं. इस भयावह स्थिति के लिए पूरी तरह से उनकी जवाबदेही बनती है. इसे भी पढ़ें – तीन">https://lagatar.in/all-districts-should-send-report-of-alternative-crop-scheme-in-three-days-agriculture-minister/">तीन
दिन में सभी जिला भेजें वैकल्पिक फसल योजना की रिपोर्ट : कृषि मंत्री [wpse_comments_template]
हेमंत सरकार में झारखंड की कानून-व्यवस्था की स्थिति भयावह : प्रतुल शाहदेव

Leave a Comment