Search

झारखंड का शराब घोटाला दिल्ली के शराब घोटाले से भी है बड़ाः बाबूलाल

Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से शराब घोटाले को लेकर अपनी बात रखी है. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि झारखंड का शराब घोटाला दिल्ली शराब घोटाले से भी कहीं बड़ा है. अब एसीबी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि झारखंड में 100 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ है. 

इतना बड़ा घोटाला सिर्फ विभागीय अधिकारियों और प्लेसमेंट एजेंसी तक सीमित नहीं हो सकता. इस पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री की भूमिका भी संदेह के घेरे में है. छत्तीसगढ़ की जिन कंपनियों को शराब कारोबार का जिम्मा सौंपा गया, उनसे हेमंत सोरेन को किन माध्यमों से आर्थिक लाभ पहुंचाया गया है, इसकी भी जांच की जाए. एसीबी मुख्यमंत्री को समन कर उनका पक्ष अवश्य जानें और 100 करोड़ के शराब घोटाले में बगैर किसी राजनीतिक दबाव के हेमंत जी के भूमिका की निष्पक्ष जांच करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp