Pravin Kumar Ranchi : मजदूरों को रोजगार देने के लिए शुरू की गई मनरेगा योजना में मजदूरी का वक्त पर भुगतान नहीं हो रहा
है. हालत यह है कि इस योजना के तहत 12 राज्यों के मजदूरों का 3989 करोड़ रुपए का बकाया
है. झारखंड के मजदूरों का भी 110.82
करोड़ 19 जुलाई तक का बकाया
है. झारखंड में मनरेगा मजदूरों को समय पर मजदूरी ना मिलने की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा
है. जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार से पैसा नहीं मिलने के चलते मनरेगा मजदूरों का भुगतान नहीं हो पाया
है. इस वजह से मनरेगा कार्यों पर प्रतिकूल असर
पड़ रहा
है. मजदूर भी दूसरे कार्यों को करने पर मजबूर
हैं. इस बारे में केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से कहा जा रहा है कि मनरेगा मजदूरों के भुगतान के लिए राशि जल्द जारी की
जायेगी. इसे भी पढ़ें - रांची:">https://lagatar.in/ranchi-state-government-oblivious-to-laborers-death-in-maharashtra-dead-body-brought-by-donation/">रांची:
मजदूर की महाराष्ट्र में मौत से राज्य सरकार बेखबर, चंदा करके लाया गया शव किस राज्य का कितना है मजदूरी बकाया
12 राज्यों के मनरेगा मजदूरों का कुल बकाया 3889.58
करोड़ है. इनमें बिहार का 557.72 करोड़, गुजरात का 105.14 करोड़, हरियाणा का 8.05 करोड़, झारखंड
का110.82 करोड़, लद्दाख का 0.7 करोड़, महाराष्ट्र का 79.12 करोड़, नगालैंड का 110.36 करोड़,
ओड़िशा का 12.77 करोड़, तेलंगाना का 54.45 करोड़, उत्तर प्रदेश का 344.26 करोड, वेस्ट बंगाल का 2605.82
करोड़ बकाया शामिल
हैं. इसे भी पढ़ें - यूपीएसएसी,">https://lagatar.in/hemant-government-will-start-chief-minister-sarathi-yojana-for-children-preparing-for-upsac-jpsc/">यूपीएसएसी,
जेपीएससी की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए हेमंत सरकार शुरू करेगी मुख्यमंत्री सारथी योजना [wpse_comments_template]
Leave a Comment