पर भगदड़ में मरने वालों में झारखंड की महिला भी शामिल
नया सचिवालय की फैक्ट फाइल
- इस परियोजना को वर्ष 2022 में ऑथोराइज कमिटी द्वारा मंजूरी दी गई थी. - पहले जुडको को सचिवालय का निर्माण करना था, लेकिन अब यह जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को सौंप दी गई है. - झारखंड के अलग राज्य बनने के बाद से 22 वर्षों में नए सचिवालय का निर्माण नहीं हो पाया है. - वर्ष 2000 में एचईसी से किराए पर जगह लेकर सचिवालय तैयार किया गया था, लेकिन पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण विभिन्न स्थानों पर आधा दर्जन से अधिक भवनों को सचिवालय और संबंधित कार्यालय बनाया गया है. -जुडको ने रांची स्मार्ट सिटी स्थित कन्वेंशन सेंटर की नौ एकड़ भूमि पर सचिवालय निर्माण के लिए विस्तृत कार्य योजना या डीपीआर तैयार कराया था. बाद में कन्वेंशन सेंटर को सचिवालय के लिए छोटा और अनुपयुक्त मानते हुए स्थान परिवर्तन किया गया. इसे भी पढ़ें -जेल">https://lagatar.in/decision-on-bail-of-satish-accused-of-murdering-aman-singh-in-jail-on-30th/">जेलमें अमन सिंह की हत्या करने के आरोपी सतीश की बेल पर 30 को फैसला [wpse_comments_template]
Leave a Comment