Search

झारखंड के पार्थ सिंह ने 100 मी दौड़ में झटका स्वर्ण पदक

Ranchi : 19 वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड के पार्थ सिंह ने 100 मीटर दौड़ में नेशनल मीट रिकॉर्ड के बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता. भारतीय एथलेटिक्स संघ एवं छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 17 जून तक प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर में किया गया है. रविवार को पार्थ सिंह ने 100 मीटर दौड़ को 10.68 सेकेंड में पूरा किया. बता दें कि 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग का नेशनल रिकॉर्ड 10.63 सेकेंड अंशु रजक का है, जो 2023 में बना था. बालिका जेवलिन थ्रो में जामताड़ा की सविता मुर्मू ने 41.09 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता. वहीं इस स्पर्धा का स्वर्ण पंजाब की नवनीत कौर और रजत राजस्थान की नीलम चौधरी ने जीता. रांची साई के प्रशिक्षु साकेत मिंज अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाबजूद पदक से चूके और 48.23 से. के साथ चौथे स्थान पर रहे. इस उपलब्धि पर भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सी.डी.सिंह, साई कोच बिनोद सिंह, योगेश यादव, मुकुल टोप्पो, टीम कोच आशु भाटिया,टीम मैनेजर नरेश कुजूर समेत राज्य के खेल प्रेमियों ने विजेता एथलीट को बधाई दी. इसे भी पढ़ें -रॉकमैन">https://lagatar.in/rockman-premier-league-sunrisers-become-champions-by-defeating-smesers-by-three-wickets/">रॉकमैन

प्रीमियर लीग : स्मेसर्स को तीन विकेट से हराकर सनराइजर्स बनी चैंपियन 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp