Search

तेजी से बढ़ रहा झारखंड का तापमान, 34 डिग्री सेल्सियस के पार हुआ पारा

Ranchi: झारखंड में तापमान का पारा तेजी से बढ़ रहा है. पारा 34 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है. मौसम केंद्र रांची के मुताबिक, अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. इसके बाद के तीन दिनों के दौरान न्यूनतम पारा में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. इसे भी पढ़ें -ज्वैलरी">https://lagatar.in/7-accused-involved-in-theft-incident-in-jewelery-shop-arrested-all-caught-from-ranchi-and-sahebganj/">ज्वैलरी

शॉप में चोरी की घटना में शामिल 7 अभियुक्त गिरफ्तार, रांची व साहेबगंज से पकड़े गए सभी

अगले पांच दिनों तक आसमान रहेगा साफ

मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक सुबह में कोहरा और धुंध के बाद आसमान साफ रहेगा. इस बीच कभी-कभार आंशिक बादल भी देखने को मिल सकते हैं. तेज पछुआ हवा चलने के कारण मौसम शुष्क हो गया है.

तापमान में वृद्धि

पिछले 24 घंटे में सरायकेला के अलावा कई जिलों का अधिकतम पारा 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ है. सिमडेगा में 31.3 डिग्री सेल्सियस, खूंटी में 32 डिग्री सेल्सियस, पाकुड़ में 30.9 डिग्री सेल्सियस, बहरागोड़ा में 30.6 डिग्री सेल्सियस और जगन्नाथपुर में 30.5 डिग्री तक पारा पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें -इंटक">https://lagatar.in/in-the-intuc-meeting-there-was-opposition-to-handing-over-the-coal-mines-to-the-capitalists/">इंटक

की बैठक में कोयला खानों को पूंजीपतियों को सौंपने का विरोध, मजदूर नीति की निंदा 
Follow us on WhatsApp